आखिर खून लाल ही क्यों होता है?किस का खून नीला होता है? कौन से जानवर का खून हरा होता है?
हिमोग्लोबिन का काम रक्त प्रवाह के साथ ऑक्सीजन को लाना- ले जाना होता है. जरा गहराई से समझें तो हीम में मौजूद आयरन ऑक्सीजन से क्रिया करता है और इनके मेल से बनने वाला अणु (मॉलेक्यूल) ही फेफड़ों से शरीर के अन्य अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाता है।ऑक्सीजन और हीमोग्लोबिन से क्रिया के कारण खून लाल रंग का बनता है इस ही कारण खून लाल रंग का होता है इंसानो के अलावा बहुत जानवर का खून लाल होता है और कुछ जानवर के खून नीला रंग का और कुछ में हरे रंग का होता है जैसे ऑक्टोपस मकड़ी और बहुत से जानवर होते है
ऑक्टोपस का खून homocyanin के कारण नीला रंग का होता है। Homocyanin कॉपर युक्त प्रोटीन होता है जो ऑक्सीजन से क्रिया के कारण नीला होता है। कुछ छिपकलियों में हिमोग्लोबिन की जगह billiverdin होता है जिस कारण इन का खून हरा होता है।
Comments
Post a Comment