प्लाज्मा थेरेपी क्या है, प्लाज्मा क्या होता है, प्लाज्मा कौन डोनेट कर सकता है, प्लाजमा थेरेपी कैसे की जाती है
प्लाज्मा ख़ून में मौजूद पीले रंग का तरल भाग होता है ये Red blood cell, white blood cell ,platelets,को अलग करने के बाद प्लाज्मा निकलता है । World Health Organization जरूरी दवाओं की लिस्ट में जरूरी दवाओं में से है । प्लाज्मा का घनत्व लगभग 1025kg/m3 या 1.025g/ml होता है। प्लाज्मा कुल रक्त की मात्रा का 55% बनता है यह ज्यादातर पानी, protein ,glucose, clotting factors से बनता है ।
Plasma proteins/प्लाज्मा के प्रोटीन्स
Albumins-ये खून के परासरण दाब (osmotic pressure) को बनाए रखने में मदद करता है।
Globulins-इस में immunoglobins, प्रतिरक्षा प्रणाली और शरीर के हार्मोंस के लिए जरूरी है।
Fibrinogen- ये खून के थक्के जमाने के काम आती है ।
Plasma therapy
पूरी दुनिया में क्रोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है । corona virus से करण दुनिया में लगभग एक लाख से ज्यादा जाने जा चुकी है भारत ने भी इस का कहर बढ़ता जा रहा है । इसको देखते हुए दुनिया भर में कोरोना वायरस का इलाज प्लाजमा थेरेपी से किया जा रहा है क्योंकि इसकी अभी वैक्सीन बनी नहीं है । अब भारत में भी Indian Counselling of Medical Research ने भी इस कि इजाज़त दे दिया है। थेरेपी से मरीज कुछ दिन में ठीक हो जाता है ।
प्लाजमा थेरेपी कैसे की जाती है
जिस व्यक्ति को पहले कॉरोना वायरस हो चुका हो और वह स्वस्थ भी हो चुका हो। उस व्यक्ति के शरीर में कोरॉना वायरस का एंटीबॉडी बन जाता है। उस एंटीबॉडी को खून से निकाल कर कारोना के मरीजों को दिया जाता हैं। जिस से उस के शरीर में जल्दी से एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाती है।
कौन प्लाज्मा दे सकता है
1-हर व्यक्ति जो 18 साल से ऊपर का हो।
2-जिसके शरीर में कॉरॉना वायरस का एंटीबॉडी बन चुका हो।
3-एक बार प्लाज्मा देने के बाद वह व्यक्ति कम से कम 28 दिन बाद दोबारा प्लाज्मा दे सकता है।
Plasma therapy में एक व्यक्ति केवल 2 लोगों को ठीक कर सकता है। और यह थेरेपी महंगी भी होती है ।
प्लाजमा थेरेपी के उपकरण
प्लाज्मा थेरेपी के लिए कुछ उपकरण की जरूरत होती है।
Watch
What is Plasma therapy?
What is Plasma therapy?
Comments
Post a Comment