WHO statement: Tobacco use and covid-19
कोरोना महामारी के बीच कुछ लोग कहते हैं कि जो लोग ध्रूमपान या तम्बाकू का सेवन करते हैं उनको corona virus नहीं होगा इस बीच WHO ने तम्बाकू का सेवन और covid-19 पर एक स्टेटमेंट दिया है ।विश्व तम्बाकू दिवस 31 मई को मनाया जाता हैं। तम्बाकू से हर साल पूरी दुनिया मे 8 मिलियन से ज़्यादा मौत होती हैं जिसमे 7 मिलियन तम्बाकू या ध्रूमपान के सेवन से होती है और 1.2मिलियन सेकंड हैंड स्मोकिंग के कारण होती हैं । अगर आप स्मोकिंग नही करते लेकिन कोई ध्रुमपान कर रह है ओर आप वह पर खड़े है तो इसे second hand smoking कहते है।
WHO द्वारा 29 अप्रैल 2020 को पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट कि समीक्षा के बाद ये कहा गया है कि जो लोग स्मोकिंग करते है उनको कोरोना वायरस के साथ कुछ गम्भीर बीमारिया हो सकती हैं उनके तुलना ने जो स्मोकिंग नही करते है।
covid-19 एक संक्रमण बीमारी है जो फेफड़ों पर हमला करती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिनको ग़ैर संक्रमण बीमारी है जैसे cardiovascular, cancer ,diabetes जैसी गंभीर बीमारिया है उनके लिए कोरोना वायरस अधिक घातक है ।
WHO इस नए शोध पर लगातार मूल्यांकन कर रहा है कि तंबाकू, निकोटिन, और covid- 19 में क्या संपर्क है।
डब्ल्यूएचओ ने वैज्ञानिक शोधकर्ताओं और मीडिया से बताया कि इस तरह के दावों से बचें जिसमें कहा जाता है तंबाकू से covid-19 नहीं होता ।
स्मोकिंग करने वालों को डब्ल्यूएचओ ने सलाह दिया है कि toll free line, mobile text messaging programs और निकोटीन थेरेपी के द्वारा ध्रूमपान छोड़ सकते है।
ध्रूमपान छोड़ने वालों के लिए निकोटीन एक तरह की थेरेपी है उन के लिए निकोटीन गम, पैंच डिजाइन किया गया है। तंबाकू छोड़ने के 20 मिनट के भीतर heartbeat , ब्लड प्रेशर में गिरावट आती है 12 घंटे बाद ख़ून में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर सामान्य हो जाता है 2 से 12 सप्ताह के बाद परिसंचरण में सुधार होता है और फेफड़ों की कार्य क्षमता बढ़ती है ।
1 से 9 महीने बाद खांसी और सांस की तकलीफ कम हो जाती है।
डब्ल्यूएचओ एक ऐसी शोध पर जोर देता है जिसमें पब्लिक हेल्थ का पूरा ख्याल रखा जाता है ना कि ऐसी शोध पर जो प्रमाणित ना हो।
Follow me.
Facebook page
Subscribe my YouTube channel
WBTv
Source:https://www.who.int/news-room/detail/11-05-2020-who-statement-tobacco-use-and-covid-19
Comments
Post a Comment