कब खत्म होगा COVID-19? डाटा ड्रिवन इनोवेशन लैब का जवाब
सिंगापुर विश्वविद्यालय ने कोरोनावायरस के अंत के समय पर कुछ दिलचस्प शोध किए हैं।
कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर की मीट मार्केट से निकाल कर आज सारी दुनिया में महामारी का रूप ले चुका है इससे दुनिया के लगभग 200 से भी अधिक देश चपेट में आ चुके है ।
कोरोना वायरस आज वैश्विक महामारी घोषित हो चुकी है जिस को वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनेशन ने जनवरी 2020 में घोषित किया था।
आज दुनिया भर के वैज्ञानिक इस कि वैक्सीन को बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन जब तक इस कि वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सोशल दिस्टेंसिंग की बात एक्सपर्ट कहते है।
इस ही वजह से आज दुनिया के ज्यादातर देश लॉकडाउन है और लोग घरों में क़ैद हैं ।
Covid-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज सब का सवाल एक ही है ।
कोरोना वायरस कब खत्म होगा?
Singapore University of Technology and design ने कोरोना वायरस के ख़त्म होने को लेकर एक अध्धयन किया गया है ।
ये अध्धयन Singapore University of Technology and design और data driven innovation lab ने मिल कर ये किया है । ये अध्धयन SIR (susceptible-infected-Recovered) मॉडल पर किया गया है । इसमें महामारी के जीवनचक्र का अनुमान किया गया है महामारी के शुरू होने से ख़त्म होने तक का अनुमान है ।
इसमे कोरोना वायरस को खत्म होने की बात सभी देशो में वायरस के घटते बढ़ते संक्रमण के आधार पर किया गया है इस में भविष्यवाणी की गई है कि कब तक वायरस खत्म होगा ।
यह भविष्यवाणी जियानक्सी लुओ 2020 की थ्योरी और कार्यप्रणाली पर आधारित है और इसे SUTD डाटा ड्राइवेन इनोवेशन लैब और सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ने संयुक्त रूप से प्रकाशित किया है। जियानक्सी लुओ Singapore University of Technology and design और data driven inn areovation lab के निर्देशक और SUTD के associate professor भी है। किस देश मे कब ख़त्म होगा कोरोना वायरस आइये जानते है।
India : भारत मे 30 मार्च को 500से600 केस थे पर ग्राफ के अनुसार 19अप्रैल को 1500के पर हो जाता है ।फिर 9मई को ये 3500 के पर जा सकता है लेकिन इस के बाद ये ग्राफ नीचे आता है 20 मई तक 1200 से 1500 केस प्रीतिदिन हो जाता है ।8जुलाई को 400से 500 केस आ सकते है इस के बाद 28 जुलाई तक भारत मे कोरोना वायरस पूरी तरह ख़त्म हो सकता है ।
Brazil: Brazil में 30 अप्रैल को 500 नए केस थे ये ग्राफ 9 मई तक 10000 से अधिक केस हो सकते है लेकिन ये ग्राफ नीचे आता है 18जून को 400से500 नए केस आ सकते है आगे चल कर है और गिर सकता है। फिर ये वायरस 17 अगस्त तक पूरी तरह से खत्म हो सकता है ।
India : भारत मे 30 मार्च को 500से600 केस थे पर ग्राफ के अनुसार 19अप्रैल को 1500के पर हो जाता है ।फिर 9मई को ये 3500 के पर जा सकता है लेकिन इस के बाद ये ग्राफ नीचे आता है 20 मई तक 1200 से 1500 केस प्रीतिदिन हो जाता है ।8जुलाई को 400से 500 केस आ सकते है इस के बाद 28 जुलाई तक भारत मे कोरोना वायरस पूरी तरह ख़त्म हो सकता है ।
Brazil: Brazil में 30 अप्रैल को 500 नए केस थे ये ग्राफ 9 मई तक 10000 से अधिक केस हो सकते है लेकिन ये ग्राफ नीचे आता है 18जून को 400से500 नए केस आ सकते है आगे चल कर है और गिर सकता है। फिर ये वायरस 17 अगस्त तक पूरी तरह से खत्म हो सकता है ।
World : पूरी दुनिया में 29 मई तक कोरोना के 90 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे और दिसंबर आख़िर तक कोरोना वायरस खत्म हो सकता है ।
Source
You can find this answer in the below link:
डिस्क्लेमर: इस वेबसाइट की सामग्री केवल शैक्षिक और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए है और इसमें त्रुटियां हो सकती हैं।
Comments
Post a Comment