Skip to main content

एयरटेल ब्लैक क्या है । what is airtel black offer...

इस ब्लॉग में पढ़े ।....
एयरटेल का ब्लैक आफर क्या है ?
क्या ब्लैक आफर सबसे सस्ता और अच्छा है ?

सबसे पहले हम आप को बताना चाहेँगे की अभी जो 17 December 2021 को ब्लैक आफर में बदलाव हुआ है ।

एयरटेल ब्लैक आफर क्या है ?
 
एयरटेल ब्लैक कोई नया आफर नही है यह सिर्फ कुछ नए तरीके से बनाय गए प्लान है जो ग्राहको को हिसाब से कोई भी 2 या 2 से अधिक सेवाओ को एक प्लान में , एक बिल में किया गया है । जैसा कि आप जानते है कि एयरटेल के पहले के प्लान 1999 और 1499 के प्लान जिन्हें  family plan के नाम से जाना जाता था जिसमे पोस्टपेड सिम , dth , और ब्रॉडबैंड की सेवा जुड़ी रहती थी अब इन्ही प्लान को चेंज कर के और costomise प्लान दे कर इनका नाम ब्लैक कर दिया है ।




एयरटेल ब्लैक के क्या benefit है ?

 हालांकि देखा जाए तो यह उन ग्राहको के लिए प्लान बनाय गय है जो एयरटेल की सेवाओं का उपयोग करते है या उपयोग करना चाहते है ।
एयरटेल ब्लैक के बेनिफिट में से कुछ यह है...

नई सेवा का लाभ फ़्री में उठाय..
Dth में सर्विस चार्जेज जैसे फ़्री ..
एक बिल सारि सेवाओं के लिए..
Dedicated कस्टमर केअर का लाभ ..
इत्यादी

16 december 2021 से पहले ऐयरटेल ब्लैक आफर में क्या था ...

 17 दिसंबर 2021 से पहले एयरटेल first amount या कहे कोई भी charges नही ले रहा था मतलब ज़ीरो cost पर सारी सेवा का लाभ पहले महीने । 
जैसे अगर कोई ब्रॉडबैंड + dth लेता है तो पहले महीने कुछ नही देना सिर्फ दूसरे महीने से rental देना होता था ।

17 December 2021 के बाद ऐयरटेल ब्लैक में क्या आफर चल रहा है ?

16 दिसंबर 2021 के बाद आप को ब्रॉडबैंड और dth का hardware\activation charges देना पड़ेगा ।
ब्रॉडबैंड का 500+Tax और Dth का HD Box : 1900 और Xtreme का 2200 charges देना पड़ेंगे लेकिन सिम अभी भी फ्री milega ।

एयरटेल ब्लैक का रेंटल क्या है ?
जैसे कि हम बात चुके है कि इसमें कोई दो या दो से अधिक सेवाओ को जोड़ कर बनाया जाता है इस लिए इनके रेंटल भी अलग अलग लेकिन एक साथ आते है जैसे अगर आप ब्रॉडबैंड का 499 वाला प्लान और DTH का 400 वाला प्लान लेते है तो आप का रेंटल 499+400+Tax pay करना होगा | 
आगत कोई नई सेवा जुड़ रही है तो उसपर 100रस कैशबॉक आफर भी मिलता है जो अगले 5 महीनों तक मिलता है जैसे अगर नए ब्रॉडबैंड और ने dth साथ मे लेने पर ऊपर दिए गए प्लान में 200rs कैशबैक मिलता है अगले 5 महीनों तक यानी 499+400-200+टैक्स पड़ेगा | 
इसी तरह अगर ब्रॉडबैंड 499 और नया पोस्टपेड 399 लेते है तो 499+399-200rs +टैक्स pay करना पड़ेगा |

How to get new Airtel Xstream Fiber broadband connection in Lucknow?

Contact airtel Excutive in Lucknow on whatsapp : 

📱 Verified WhatsApp Number👉
 Buy Airtel Xtreme fiber


(यह ब्लॉग लेखक द्वरा कुछ जानकारी द्वारा पब्लिश किया गया है इसमें त्रुटि या भूलचूक की संभावना हो सकती है | इस लेख में कोई भी कंपनी या सम्भान्दित व्यक्ति की राय या विचार नही शामिल  है | आप के विचारो और राय के लिए हम आप का स्वागत करते है )


Comments

Popular posts from this blog

खून लाल क्यों होता है

आखिर खून लाल ही क्यों होता है?किस का खून नीला होता है? कौन से जानवर का खून हरा होता है? हम सभी लोग जानते है कि खून का रंग लाल होता है पर क्या आप को पता है कि खून लाल ही क्यू होता है । शायद हम लोग टमाटर खाते इसलिए? नहीं ऐसा नहीं है? हमारे खून में मुख्य रूप से plasma, Red blood cell , white blood cell, platelets,  होते हैं । खून में red blood cell कि मात्रा 45 परसेंट होती हैं जबकि plasma की मात्रा 55 परसेंट होती है और प्लेटलेट्स,white blood cell की मात्रा 1 परसेन्ट होती हैं । सभी red blood cells  में हिमोग्लोबिन होती है । हिमोग्लोबिन आयरन से भरपूर प्रोटीन है । हिमोग्लोबिन का काम रक्त प्रवाह के साथ ऑक्सीजन को लाना- ले जाना होता है. जरा गहराई से समझें तो हीम में मौजूद आयरन ऑक्सीजन से क्रिया करता है और इनके मेल से बनने वाला अणु (मॉलेक्यूल) ही फेफड़ों से शरीर के अन्य अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाता है।ऑक्सीजन और हीमोग्लोबिन से क्रिया के कारण खून लाल रंग का बनता है इस ही कारण खून लाल रंग का होता है इंसानो के  अलावा बहुत जानवर का खून लाल होता है और कुछ जानवर के खून नीला रंग क...

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश 2021: आवेदन (आउट), तिथियाँ, पात्रता

लखनऊ विश्वविद्यालय 2021 यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन फॉर्म शुरू किया गया है।  प्रवेश विभिन्न यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों जैसे बी.ए., बी.एससी, बी.टेक, एम.एससी, एम.टेक, एमबीए, आदि में किया जाता है। विश्वविद्यालय हर साल अपने विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।  एमबीए में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार LUMET नामक प्रबंधन परीक्षा के माध्यम से या कैट स्कोर के माध्यम से किया जाएगा।  यहां हम लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के बारे में परीक्षा तिथि, आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, और बहुत कुछ जैसे विवरण प्रदान कर रहे हैं। PG courses: Events Dates (2021) Application form releases _ March 2021 Last date without late fee _ April 2021 Last date with late fee _ April 2021 Admit card availability _1st week of May Exam Date 4th week of April to _1st week of May Result declaration _4th week of June Counselling _4th week of June