National symbols/राष्ट्रीय प्रतीक भारत के राष्ट्रीय प्रतीक part-1 राष्ट्रीय ध्वज: तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज नेशनल फ्लैग को तिरंगा के नाम से जाना जाता है। भारतीय संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को इसको राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के रूप में अपनाया । इसे 14 अगस्त 1947 को संविधान सभा के रात्रि कालीन अधिवेशन राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस तिरंगे झंडे में तीन आडी पट्टियां है। इस ध्वज की लंबाई व चौड़ाई का अनुपात 3:2 है इस ध्वज के बीच में नीले रंग का 24 तिलिया वाला अशोक चक्र है जो देश को धर्म और इमानदारी से उन्नति की ओर ले जाने को प्रेरणा देता है। 24 तिलक 24 घंटे का प्रतीक है इस सारनाथ स्थित अशोक स्तंभ से लिया गया है । इस ध्वज में सबसे ऊपर गहरा केसरिया रंग होता है जो साहस और बलिदान का प्रतीक है। बीच में सफेद रंग होता है जो सत्य और शांति का प्रतीक है और सबसे नीचे हरा रंग होता है जिसे विकास उर्वरता विश्वास और शौर्य प्रतीक माना जाता हैं ।सर्वप्रथम 7 अगस्त 1960 को कोलकाता के पारसी बागान चौराहे पर हरा, पील और लाल रंग की ऑडी पटिया वाला तिरंगा ध्वज को राष्ट्र ध्वज के रूप म...
" World 360° " is a informative online channel. It developed for students, youth and Professional uses. This Page Sponsored By : WORLD BOOKS SERVICE